Live India24x7

साहू समाज नरसिंहगढ़ अध्यक्ष द्वारा पद भार ग्रहण कर बनाई गई नवीन कार्यकारिणी

 

नरसिंहगढ़

साहू समाज अध्यक्ष भगवान दास साहू मुन्ना भैया द्वारा दिनांक 26 जनवरी 2024 को साहू धर्मशाला में समाज की बड़ी बैठक की गई। जिसमें समाज के द्वारा सर्व सम्मति से कार्यकारिणी घोषित की गई। अध्यक्ष भगवान दास साहू (मुन्ना भैया) उपाध्यक्ष दिनेश साहू सूरजपोल, रामबाबू साहू बजरंग मोहल्ला, कोषाध्यक्ष पूनमचंद साहू सूरजपोल,सचिव संजय साहू संजय नगर (एडवोकेट) सह सचिव राधेश्याम साहू थावरिया, एवं मीडिया प्रभारी नितेश साहू (नीलम इलेक्ट्रॉनिक्स), महेंद्र साहू बाराद्वारी को बनाया गया, साथ ही समिति को मिलाकर 21 लोगो की सक्रिय कार्यकारिणी का गठन किया गया। इसी के साथ अध्यक्ष द्वारा निर्माणाधीन मंदिर की समिति का गठन किया गया। अध्यक्ष द्वारा समाज के वरिष्ठ जनों का सम्मान किया गया, साथ ही समाज को मजबूत बनाए रखने एवं जोड़े रखने हेतु दृढ़ संकल्प लिया।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज