Live India24x7

Search
Close this search box.

चिराखान पंचायत की सी एम हेल्पलाइन में शिकायत होने के बावजूद उचित निराकरण नहीं हो रहा

धार, ब्यूरो महेंद्र जायसवाल 

बदनावर। चिराखान ग्राम पंचायत द्वारा नाली ठीक करने के लिए सूचना पत्र जारी किए गए थे और ग्राम पंचायत ने कार्रवाई करते हुए सामने स्लेप जो सीमेंट कांक्रीट की छत नाली के ऊपर डाली हुई थी उसको तोड़ दिया गया और इसमें आवासीय भवन के रास्ते के सामने की स्लैप इसलिए थोड़ी गई कि इसकी हाइट कम है जिसके कारण पानी ब्रेक होता है हाइट को बढ़ाकर नई स्लेप डाली जाएगी लेकिन कुछ लोगों के घर के सामने की स्लेप तोड़ी गई और जहाँ से पानी ब्रेक हो रहा था वहाँ स्लेप नहीं तोड़ी गई है मकान मालिक और नागरिकगणो ने निवेदन किया की संपूर्ण नाली की साफ़ सफ़ाई और स्लेप तोड़े और उसकी हाइट बढ़ाएं ताकि गटर का पानी ब्रेक नहीं हो लेकिन ग्राम पंचायत द्वारा ऐसा नहीं किया गया है चार पाँच माह से ग्रामीण जन और जिसके मकान के सामने की स्लैप तोड़ी गई अब उनके रास्ते बंद हो गए और नाली का पानी भी ब्रेक हो गया इस संबंध में सी एम हेल्पलाइन, दिलीप जयसवाल शिकायत नंबर,24730185 यह कहते हुए बंद करवा दी कि समस्या का निराकरण हमारे द्वारा कर दिया जाएगा लेकिन निराकरण नहीं किया गया फिर दिलीप जयसवाल द्वारा शिकायत नंबर,25832469 पर पुनः शिकायत दर्ज करवाई है इसी प्रकार राहुल पाटीदार औरअरुण सिह सिसोदिया द्वारा भी सी एम हेल्पलाइन पर उक्त शिकायतें दर्ज करवा रखी है न. 25367681, 25736885, 25832731 , आदि पर समस्या के लिए शिकायत दर्ज है इस संबंध में क़रीब क़रीब 125 मीटर गटर को साफ़ सफ़ाई करके पुः मकान के रास्ते की जगह स्लैप डाल दी जाए ताकि नाली का पानी लेवल अनुसार निकल जाए और मकान के सामने के रास्ते वाली जगह भी सही हो जाए जनपद पंचायत बदनावर मुख्य कार्यपालन अधिकारी परिहार, इनके द्वारा बताया गया कि मामला मेरे संज्ञान में अब आया है मैं जाँच करके उचित निराकरण करूँगा ताकि नागरिक गण की समस्या का हल हो सके सहायक सचिव, चर्चा में इन्होंने बताया कि दो चार दिन में समस्या का उचित हल कर दिया जाए।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज