Live India24x7

Search
Close this search box.

अनाथ बच्चों की किया मदद सेवा ही परमो धर्मः रोहित

लाइव इंडिया ब्यूरो संजय कुमार गौतम

चित्रकूट : जिसका कोई नहीं उसका रोहित भाई,ठंढी हवाओं से आने वाली कड़कती ठंड को देखते हुए रामहित सेवा समिति के सदस्यों ने मानिकपुर ब्लॉक अन्तर्गत ग्राम पंचायतअमचूर नेरुआ के मजरा खदरा कोलान (सोसायटी) थाना मारकुंडी में 31 जनवरी 2024 बुधवार को गांव के ग्राम पंचायत अमचूर नेरुवा के मजरा खदरा कोलान (सोसायटी) थाना मारकुंडी में चार बच्चे अनाथ हुए थे,18नवंबर 2023 को पिता रामकुशल आदिवासी की एक्सीडेंट में मृत्यु हुई थीं,मां शांती 15जनवरी 2024 को लकड़ी बेचने जाते समय सिकारियों द्वारा करेंट लगाने से करेंट की चपेट में आने से मृत्यु हो गई थी,जिनके चार बच्चे 1.लड़की 11वर्ष,, 2.लड़की 9वर्ष ,3.लड़का 6वर्ष, 4.लड़की 2वर्ष के हैं जिनको पालन पोषण करने के लिए कोई नही है,पता चलने पर आज टीम रामहित सेवा समिति उत्तर प्रदेश एवम् सभी सहयोगियों के मदद से उनके घर पहुंच कर ठिठुरते बच्चों के बीच समाजसेवी रोहित सिंह पटेल ने पहुंचकर गर्म कपड़े,कंबल, खाद्य सामग्री आदि भेंट किया। ठंड से कंपकंपा रहे अनाथ बच्चों को जब अचानक कंबल , कपड़े मिला तो उनके चेहरे ख़ुशी से खिल गए। रोहित सिंह पटेल व उनकी टीम का धन्यवाद करते हुए अनाथ बच्चों सहित अन्य लोग भावुक हो गए। ठण्ड के इस महीने में उनका हाल चाल देखने आए व कंबल , गर्म कपड़ा, देकर मदद करने पर उन्होंने ख़ुशी जाहिर की। साथ ही रोहित सिंह पटेल के इस पहल की सराहना की वहीँ रोहित सिंह पटेल ने कहा कि अनाथ,गरीब व निर्धन,असहायों , आदिवासी वस्तियों में विकलांगो को जो खुले पर रात में सो रहे बेसहारा लोगों के बीच बुधवार को कंबल, गर्म कपड़े, खाद्य सामग्री आदि वितरण किया गया।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज