धार, ब्यूरो चीफ़ सुनील कुमार विश्वकर्मा
बदनावर , शेरगढ में हुए गोलीकांड का पुलिस जल्द ख़ुलासा कर सकती है पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए गोलीकांड के हर पहलू को जाँच रही है पुलिस विभाग की अलग अलग टीम जाँच कर रही है इस हत्याकांड की पूरी जाँच साइबर सेल द्वारा की जा रही है बहुत जल्द ही पुलिस गुनेहगार तक पहुँच जाएँगे बिंदुसिह राठौर लंबे समय से उपरोक्त संस्था में कार्यरत थे और मिलनसार हसमुख व्यक्तित्व रखते थे अब कारण क्या है जाँच में जल्द ख़ुलासा हो जाएगा पुलिस ने दिन रात एक कर दिया है किसी भी हालत में गुनेहगार सलाखों के पीछे होंगे