Live India24x7

Search
Close this search box.

अधिवक्ताओं ने हड़ताल कर की पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी

लाइव इंडिया ब्यूरो संजय कुमार गौतम

चित्रकूट : जिला अधिवक्ता संघ बांदा के आह्वान पर, जिला बार एसोसिएशन अध्यक्ष संजय करवरिया वा जिला बार एसोसिएशन महासचिव मनोज कंचनी के नेत्तृत्व में कर्वी अधिवक्ता संघ ने कर्वी धनुष चौराहे पर पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय करवरिया, जिला बार एसोसिएशन के महासचिव मनोज कंचनी ने बताया कि बीते दिनों बांदा में पुलिस द्वारा अधिवक्ताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उनके साथ मारपीट करने और बांदा जिला जज द्वारा 30 – 35 साल से बने अधिवक्ताओं के चैंबरों को तोड़े जाने पर अधिवक्ताओं ने रोश जताते हुए जिला अधिवक्ता संघ बांदा के आवाहन पर कर्वी बार एसोसिएशन के समस्त अधिवक्ताओं ने एक दिन की हड़ताल कर धनुष चौराहे पर प्रदर्शन करते हुए बांदा पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की है । इस मौके पर जिला बार एसोसिएशन अध्यक्ष एड संजय करवरिया, महासचिव एड मनोज कंचनी व कनिष्ठ उपाध्यक्ष एड आनंद कुमार, एड राजकुमार प्रजापति, एड शिवनरेश सिंह, एड अशीष तिवारी एड शशिभूषण पाल, एड शिवकुमार कुशवाहा, एड शत्रुधन प्रसाद यादव, एड विक्रम सिंह, एड बालकृष्ण पांडेय, एड अवधेश यादव, एड उमेश प्रजापति, एड कुंजविहारी जयसवाल, एड पुरुषोत्तम यादव, एड मोतीलाल सेन,एड रामरूप यादव, एड बाबूलाल पाल,एड लवकुश, एड लालबहादुर निषाद, एड राजेश सिंह यादव , एड राजेश कुमार जानोकर, एड विपिन सिंह आदि सैकड़ों अधिवक्ता मौजूद रहे जिला अधिवक्ता संघ की पिछले 13 दिनों से दो सूत्रीय मांगों को लेकर चल रही हड़ताल आगे भी जारी रहेगी। आज अधिवक्ताओं ने काली पट्टी बांधकर विरोध दर्ज कराया। मंगलवार को तय कार्यक्रम के अनुसार जिला अधिवक्ता संघ अध्यक्ष राजेश दुबे और महासचिव ओमप्रकाश सिंह गौतम के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में अधिवक्ताओं ने कलेक्ट्रेट परिसर,तहसील परिसर और जजी परिसर में जोरदार प्रदर्शन कर अशोक लाट में जनसभा किया।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7