Live India24x7

बदनावर के भेसोला में 4 फरवरी को आदिवासि समाज करेगा आन्दोलन 

बदनावर महेंद्र जायसवाल लाईव इंडिया पत्रकार 

बदनावर तेहसील के ग्राम पंचायत भेसोला में सरकार द्वारा लगाया जाने वाला पिम्ं टेक्स टाइल पार्क में आदिवासि समाज की कूछ जमीन टेक्स टाईल पार्क उद्धयोग में जाने से आदिवासि समाज इस का विरोध कर रहा है हालाकि सरकार ने यह सुनिश्चित कर दिया है कि जिनकी भी जमीन उधयौग में जाएगी उनको मुआवजा दिया जाएगा पर आदिवासी समाज किसी भी कीमत पर जमीन छोडने को तैयार नहीं हैं इसलिए यहाँ भेसोला में आदिवासि समाज 4 फरवरी को बडे आन्दोलन की तेयारी कर रहा है ‎

liveindia24x7
Author: liveindia24x7