Live India24x7

Search
Close this search box.

डॉ.अशोक गौर पर महिला ने लगाए प्रताड़ना के आरोप

लाइव इंडिया ब्यूरो चीफ पीयूष कुमार झारिया डिंडोरी

आशु खान शहपुर सामुदायिक स्वस्थ्य केंद्र शहपुरा में पदस्थ डॉ.अशोक गौर के ऊपर स्वास्थ केंद्र में पदस्थ महिला ने गाली गलौज कर धमकाने के आरोप लगाए हैं।आवेदिका पुर्नवास केन्द्र सामु.स्वा. केन्द्र शहपुरा में पदस्थ इनके द्वारा दिनांक 13.01.2024 को रात्रिकालीन ड्यूटी की जा रही थी। आवेदिका से प्राप्त जानकारी अनुसार डॉ. अशोक सिंह गौर चिकित्सा अधिकारी सामु.स्वा. केन्द्र शहपुरा द्वारा रात्रिकालीन ड्यूटी के दौरान पोषण पुर्नवास केन्द्र के कमरे के बाहर मां बहन की गालियां देकर अशांति का वातावरण कर रहे थे। आवेदिका के द्वारा डॉ अशोक सिंह गौर की अश्लील एवं महिलाओं के प्रति अभद्र भाषा सुनने के बाद एन.आर.सी. से बाहर निकलकर समझाइस की गई। किन्तु उनके द्वारा लगातार गाली गलौच करते हुए एन.आर.सी. के अन्दर चले गये, व आवेदिका के ऊपर ही लांछन लगाते हुए कि डॉ. सत्येन्द्र परस्ते अन्दर घुसा है, ये आरोप लगा के एन.आर.सी. में तहकीकात करने लगे, किन्तु वहां कोई भी नही पाया गया। आवेदिका द्वारा 100 डायल कर पुलिस भी बुलवाया गया। उनके द्वारा डॉ. अशोक सिंह गौर को समझाइस दी गई, चूंकि इस प्रकार से अभद्रता एवं अश्लील हरकतों से अस्पताल परिसर में अशांति डर एवं अराजकता का महौल बन गया है। उक्त चिकित्सक द्वारा पूर्व में भी उपस्थिति पंजीयन रजिस्टर फाड़ा गया था जिसकी सूचना मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, डिण्डौरी, एवं थाना प्रभारी शहपुरा को दी गई। जिस पर कार्यवाही जारी है। महिला अपने ऊपर लगे चरित्र उत्पीड़न से बहुत दुखी है। कार्यवाही न होने पर पद त्याग करने की मांग कर रही है। महिला द्वारा अपमानित महसूस कर ड्यूटी करने में असहज महसूस हो रही है। चरित्र हनन होने से उनके दम्पत्य जीवन पर भी प्रभाव पड़ रहा है। समस्त जानकारी देते हुए आवेदिका के द्वारा शीघ्र कार्रवाई हेतु आवेदन दिया गया है

liveindia24x7
Author: liveindia24x7

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज