बदनावर ,महेंद्र जायसवाल
बदनावर , पश्चिम क्षेत्र में किसानों ने गेहूं कटाई का कार्य प्रारंभ कर दिया है यहाँ कूछ पंचायत तो मैं ऐसी भूमि है जहाँ पर पानी बहुत जल्दी सिचाई का खत्म हो जाता हैं इसलिए यहां के किसान गेहूँ की बुआई जल्दी कर देते हैं और इस श्रेत्र में पशूपालक किसान ज्यादतर है इसलिए सभी मजदूर से गेहूँ की कटाई करा रहे हैं ताकि गेहूं का भूसा पशुओं के खिलाने में उपयोग में आये और भूसा अन्य जगहों से खरीदना न पडे।