Live India24x7

Search
Close this search box.

डॉ अशोक गौर के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शहपुरा में पदस्थ महिला कर्मचारी के साथ गाली गलोच अभद्र व्यवहार करने का लगा आरोप, 

ब्यूरो चीफ पीयूष झारिया डिंडोरी

शहपुरा थाने में मामला दर्ज, सामुदायिक स्वास्थ केंद्र में कार्यरत महिला की शिकायत पर शाहपुरा थाने में मामला कायम किया गया है जानकारी अनुसार आवेदक महिला नाइट ड्यूटी के दौरान दिनांक 13/01/2024 को डॉ अशोक गौर के द्वारा महिला कर्मचारी के साथ गाली गलोच, अभद्र एवं अपमाजनक शब्दों का उपयोग कर दुर्व्यवहार किया गया जिसके पश्चात पीड़ित महिला के द्वारा डायल 100 बुलाकर उक्त घटना की सूचना दी गयी, तत्पश्चात पुलिस विभाग के द्वारा विवेचना के उपरान्त डॉ अशोक गौर के विरूद्ध धारा 294,506 तथा 509 के तहत मामला कायम किया गया, एफ आई आर दर्ज होने के डॉ गौर के द्वारा विभिन्न आरोप लगा शिकायत पीड़िता एवं अन्य पर कर दी साथ ही पीड़िता कि नौकरी पर ही फर्जी भर्ती के आरोप लगा दिए। आवेदक से मिली जानकारी अनुसार बदले एवं द्वेष कि भावना से डॉ गौर ने बेवुनियाद एवं बिना किसी तथ्य के आरोप लगाये है।, गौरतलब हैँ कि इसके पहले भी डॉ गौर के विरुद्ध अस्पताल प्रशासन ने भी शहपुरा थाने में उपस्थिति रजिस्टर को फाड़ने की एफ आई आर दर्ज कराई हैँ। महिला मामला कायम होने के बाद आज दिनांक तक कोई ठोस कार्यवाही न होने से दुखी है। जबकि मध्य प्रदेश शासन महिला के सम्मान की सुरक्षा हेतू प्रतिबद्ध हैँ आगे देखना दिलचस्प होगा कि डॉ अशोक गौर पर शासन प्रशासन के द्वारा क्या कार्यवाही की जाती है?

liveindia24x7
Author: liveindia24x7