Live India24x7

मध्य प्रदेश के हरदा में पटाखा फैक्ट्री में आग लगने की घटना से पूरे प्रदेश में हलचल मच गई है जहां प्रदेश के मुखिया डॉक्टर मोहन यादव के निर्देश पर सभी थाना क्षेत्र मे विस्फोटक निर्माण पटाखा फैक्ट्री की जांच सगन रूप से की जा रही है। सुरक्षा संबंधित उपकरण की जांच भी की जा रही है।

अरविन्द पटेल लाइव इंडिया ब्यूरो जिला इंदौर

दरअसल, प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के निर्देश पर सांवेर थाना क्षेत्र मे सचालित विस्फोटक निर्माण फटाका फैक्ट्री के सुरक्षा सबंधी जाच हेतु निर्देश दिये थे, जिसके पालन मे बुधवार को अनुविभागीय अधिकारी राजस्व के गोपाल वर्मा ,अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सावेर प्रशांत भदौरिया , निरीक्षक मोहन मालवीय अपने – अपने स्टाफ को हमराह लेकर ग्राम पंचडेरिया मै. श्री माया फायर वर्क्स फैक्ट्री मे विनिर्माण व भण्डारन , मैसर्स खेमा एजेंसी तर्फे राजेश गैरा पंचडेरिया व मैसर्स खैम फायर वर्क्स धतुरिया के विनिर्माण व भण्डारन विक्रय दुकान , बादशाह फटाका सेन्टर ग्राम बडोदियाखान के भण्डारन विक्रय दुकान व लायसेस चैक किये गये जो सही पाया गया । उक्त फर्म व लायसेंसधारको का लायसेंस सही वैधता पाया गयी व सुरक्षा के दृष्टि से ओर अधिक उपकरण व संचालको को फेक्ट्री मे काम करने वालो मजदूरो की जानकारी एकत्रित करने हेत निर्देशित किया गया 

liveindia24x7
Author: liveindia24x7