Live India24x7

देवराहट गांव में पीडीए जन पंचायत का आयोजन करते नरेंद्र पाल सिंह मनु यादव

जिला संवाददाता लाइफ इण्डिया शाहनवाज खान शानू

 

कानपुर देहात पुखरायां 8 फरवरी विधानसभा क्षेत्र भोगनीपुर के ग्राम देवराहट में पीडीए जन पंचायत का आयोजन किया गया जिसको संबोधित करते हुए विधानसभा क्षेत्र भोगनीपुर के पूर्व प्रत्याशी नरेंद्र पाल सिंह मनु ने कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पीडीए को मजबूत करने का काम किया है जनतंत्र के माध्यम से लोकतंत्र व संविधान को मजबूती से लागू कराना समाजवादी पार्टी का लक्ष्य है पिछड़ा दलित और अल्पसंख्यक वर्ग को बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के द्वारा निर्मित संविधान की रक्षा के लिए एक जुटता के साथ कदम से कदम मिला कर लड़ना होगा भाजपा को समाजवादी पार्टी ही हरा सकती है लोकसभा चुनाव में पीडीए को मजबूती प्रदान करते हुए समाजवादी पार्टी को वोट देने की अपील की इस अवसर पर पूर्व मंत्री भगवती प्रसाद सागर राघव अग्निहोत्री रामनारायण कठेरिया सदस्य जिला पंचायत इंजीनियर रामावतार यादव वीरेंद्र निषाद शिव बरन सिंह सुरेंद्र यादव कैलाश निषाद सरमान सिंह दीपेंद्र सिंह प्रधान राजेंद्र निषाद श्यामलाल हर प्रसाद गया प्रसाद कल्लू यादव सरमन सिंह गोविंद निषाद ओमप्रकाश लाल बहादुर सुरेंद्र सिंह शिक्षक रामसनेही प्रजापति रामचंद्र प्रजापति गोपाल दिवाकर रामस्वरूप निषाद मुन्ना बाबू राजेश सिंह दीपक निषाद अशर्फी लाल दिवाकर शंकर सैनी चंदी लाल दिवाकर रामनरेश निषाद लाल सिंह निषाद संतोष पाल
कार्यक्रम का आयोजन एवं संचालन ध्रुव प्रजापति जिला सचिव समाजवादी पार्टी एवं अध्यक्षता प्रेम बाबू दिवाकर ने की

liveindia24x7
Author: liveindia24x7

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज