अरविन्द पटेल लाइव इंडिया ब्यूरो जिला इंदौर
सांवेर/ माननीय मुख्यमंत्री महोदय म.प्र शासन द्वारा गृह मंत्रालय द्वार पुलिस विभाग को दिये गये निर्देश मे नाबालिक बालक / बालिकाओ कि दस्तयाबी हेतु विशेष अभियान ऑपरेशन मुस्कान चलाया जा रहा है जिसके तारतम्य मे श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक महोदय ग्रामीण जिला इदौर श्री अनुराग सिहं द्वारा दिये गए थे,उक्त निर्देशो के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण इन्दौर श्री सुनील मेहता के मार्गदर्शन में एसडीओपी सावेर श्री प्रंशात भदौरिया के निर्देशन में थाना प्रभारी सावेर मोहन मालवीय द्वारा दस्तायाबी हेतु टीम गठित कर गुम बालक / बालिकाओ कि दस्तयाब हेतु प्रयास किये जा रहे थे दिनांकः- 31.03.2023 को फरियादीया पार्वती उर्फ बडी बहु पति घसीटे ने थाना सावेर पर आकर बताया कि मेरी नाबालिक पुत्री सीमा पिता घसीटे उम्र – 17 साल 24 साल को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला फुसला कर भगा कर ले गया है । फरियादी कि रिपोर्ट पर थाना सावेर पर अपराध क्रमाक 185/2023 धारा 363 भदावि अज्ञात आरोपी के विरुद्ध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया । दिनांकः- 04.02.2024 को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि अपह्रता सीमा अपने घर ग्राम सगोरिया थान जाखलोन जिला ललितपुर उ.प्र मे है सूचन पत्र विश्वास कर टीम घटित कर उक्त दिये गये स्थान पर मिले जिसे पुलिस अभिरक्षा मे लाकर थाने पर दस्तयाब कर परिजनो को सुपर्द किया गया दिनांकः- 06.02.2024 को फरियादी अनिल पिता मदनलाल मंडवा जाति ढोली उम्र – 35 साल निवासी – धतुरिया तह.सावेर जिला इदौर ने बताया कि मेरी नाबालिक पुत्री गुलाल उर्फ राधा पिता अनील मंडवा जाति ढोली उम्र – 13 लगभग निवासी- धतुरिया तह.सावेर जिला इदौर बडे भैय्या ओंकारलाल के यहा हल्दी कि रस्म मे गयी थी जो वापस नही आयी है । कोई अज्ञात आरोपी बहला फुसला कर भगा कर ले गया है । फरियादी कि रिपोर्ट पर थाना सावेर पर अपराध क्रमाक 51/2024 धारा 363 भादवि का अज्ञात आरोपी के विरुद्ध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया दौराने विवेचना सूचना प्राप्त हुई कि एम.आर 10 अपने मामा के घऱ पर रुकी हुयी है सूचना पर विश्वास कर अपर्हता दस्तयाब कर परिजनो को सुपर्द किया गया इस प्रकार पुलिस थाना सावेर की टीम थाना प्रभारी निरीक्षक मोहन मालवीय , उनि कमल उइके , उनि नायजा रावत , स.उ.नि देवेन्द्र शर्मा , आर. 3440 मनीष वर्मा , म.आर 2361 अंकिता का सराहनीय योगदान रहा है