Live India24x7

Search
Close this search box.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के झाबुआ आगमन पर विशाल जनसमूह उड़ा

धार, ब्यूरो चीफ़ सुनील कुमार विश्वकर्मा

धार, 11 फ़रवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के झाबुआ आगमन पर विशाल जनसमूह धार ज़िले से उनके स्वागत में उमड़ा भारतीय जनता पार्टी के द्वारा उनके जाने के लिए बस व्यवस्था की गई थी धार ज़िले से सुबह 8.30 बजे  से लोगों का निकलना चालू हो गया था यह क्रम10.30 बजे तक चलता रहा प्रधानमंत्री की लोकप्रियता का ऐसा बंधन आम जनता में है कि उनके इस कार्यक्रम में हर हाल में आम जन जाना चाहता था मोदी जी की लोकप्रियता और आम जनता में उनके प्रति अटूट विश्वास का क़ायम होना है लोक सभा चुनाव के परिदृश्य को क्लियर करता है प्रधानमंत्री ने अपने उद्बोधन में झाबुआ धार के संस्कृति का प्रतीक भगोरिया पर्व का उल्लेख विशेस तौर पर किया और इसकी बधाई आम जनता को दी उन्होंने विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए बोला की मोदी लोक सभा चुनाव की वजह से झाबुआ आए हैं इसका जवाब देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं लोक सभा चुनाव में प्रचार करने के लिए नहीं आया हूँ मैं झाबुआ बड़वानी धार खरगोन की जनता से मिलने आया और हज़ारों करोड़ की योजनाओं को प्रारंभ करने की बात बताने आया हूँ लोक सभा चुनाव तो राज्य विधानसभा से जनता ने भाजपा को आशीर्वाद दे दिया है कि 2024 में 400 पार जनता ज़रूर भाजपा को कर देगी झाबुआ से मेरा संबंध पुराना और दिल से जुड़ा हुआ है उन्होंने अपने उद्बोधन में डबल इंजिन की सरकार के काम का जनता को महत्व बताते हुए बोला कि डबल इंजिन सरकार विकास की रफ़्तार को तेज और अच्छे से कार्य करती है आम जनता को अपने अभिवादन में गुजराती भाषा नमस्ते किया और आप कैसे हो पूछा झाबुआ से गुजरात का मुख्यमंत्री था तब से जुड़ा हुआ हूँ इसलिए झाबुआ की जनता से मेरा रिश्ता दिल से हैं

liveindia24x7
Author: liveindia24x7