धार,सुनील कुमार विश्वकर्मा
धार,साम्प्रदायिक सौहार्द के प्रतीक नालछा स्थित कलंदरी दरबार मे दरगाह हजरत काजी सैयद जहूर अली बाबा का सालाना 37 वां उर्स परंपरागत रूप व शानो शौकत के साथ 16 फरवरी से 18 फरवरी तक मनाया जाएगा काजी बाबा उर्स कमेटी के हाफिज मुज्जफर खान ने बताया कि दिनांक 16 फरवरी को अस्ताने पर चादर पेश कर उर्स की शुरुआत होगी व रात में कव्वाली का प्रोग्राम होगा इस प्रकार 17 फरवरी शनिवार को निसंतान महिलाओं को मन्नत के लड्डू बांटे जाएंगे वही जिनके यहाँ संतान हुई है उन बच्चो को कमेटी की तरफ से तोला जाएगा दिनांक 18 फरवरी रविवार को देश के लिए शहीद हुए वीर सैनिकों की याद में रक्तदान शिविर आयोजित किया जाएगा साथ ही काजी बाबा ट्रस्ट की तरफ से 12 जोड़े गरीब अनाथ बच्चियों की शादी की जाएगी व महफिले रंग के साथ उर्स का समापन होगा काजी बाबा ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ.सैयद शाहनवाज अली ने जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष उर्स में म.प्र. वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष केबिनेट मंत्री दर्जा डॉ. सनवर पटेल को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया है विशेष अतिथि के रूप में एडवोकेट सुहेल निसार अहमद धरमपुरी विधायक कालू सिंह ठाकुर व राज्यमंत्री दर्जा राजेश अग्रवाल मौजूद रहेंगे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश के वरिष्ठ पत्रकार लेखक मो.जावेद खान भोपाल करेंगे काजी बाबा उर्स कमेटी व ट्रस्ट के सूफी अमजद बेग चाँद कादरी मो.इरफान शेख बंटी बिटटू खान फारूक पटेल नोशाद पटेल मगजपुरा सलमान कुरेशी बदनावर सेफ अली भय्यू इंडोरामा आदि ने सभी अकीदतमंदों से उर्स के सभी कार्यक्रमों में शामिल होने की अपील की है उक्त जानकारी लंगर कमेटी के अध्यक्ष हाजी न्याज मो.बीएफ द्वारा दी गई।