Live India24x7

Search
Close this search box.

DM,SP द्वारा जनपद में संचालित हो रही समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी की परीक्षा के परिक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया गया

लाइव इंडिया ब्यूरो संजय कुमार गौतम

चित्रकूट : जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द एवं पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह द्वारा आज जनपद चित्रकूट में संचालित हो रही समीक्षा अधिकारी/ सहायक समीक्षा अधिकारी (प्रा०) परीक्षा- 2023 को शांतिपूर्ण, सकुशल एवं सुचिता पूर्ण संपन्न कराने को लेकर परीक्षा केंद्र सेठ राधा कृष्ण पोद्दार इंटर कॉलेज सीतापुर, गोस्वामी तुलसीदास राजकीय महाविद्यालय बेड़ी पुलिया, बैजनाथ भारद्वाज सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज कर्वी एवं चित्रकूट इंटर कॉलेज कर्वी का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक ने सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरों के संचालन को देखा उन्होंने सभी विद्यालयों के प्रधानाचार्यो को निर्देश दिए कि सीसीटीवी कैमरा परीक्षा के दौरान लगातार संचालित रहे और डीबीआर का बैकअप भी लेते रहे, उन्होंने कहा कि जनपद में 10 केंद्रों पर परीक्षा संपन्न कराई जा रही है जिसमें 4 सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं 10 स्टेटिक मजिस्ट्रेट तथा पुलिस फोर्स एवं सेक्टर पुलिस अधिकारी लगाए गए हैं। उन्होंने परीक्षा में लगाए गए सभी अधिकारियों एवं पुलिस अधिकारियों से कहा कि परीक्षा को सकुशल एवं शांतिपूर्ण संपन्न कराना हम आप सब का दायित्व है अपने-अपने दायित्व का निर्वहन करते हुए परीक्षा को सकुशल संपन्न कराए। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व वंदिता श्रीवास्तव, अपर पुलिस अधीक्षक चक्रपाणि त्रिपाठी,उप जिलाधिकारी कर्वी सौरभ यादव, पुलिस क्षेत्राधिकार नगर हर्ष पांडेय,राजापुर निष्ठा उपाध्याय,क्षेत्राधिकारी यातायात राज कमल, जिला विद्यालय निरीक्षक संतोष कुमार मिश्रा, स्टेटिक मजिस्ट्रेट जिला प्रोबेशन अधिकारी पंकज कुमार मिश्रा, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी लव प्रकाश यादव, जिला आबकारी अधिकारी राजेंद्र कुमार, जिला पूर्ति अधिकारी आनंद कुमार सिंह सहित संबंधित अधिकारी एवं संबंधित विद्यालयों के प्रधानाचार्य मौजूद रहे।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7