Live India24x7

सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत पर शोकाकुल परिवारों से मिले सपा नेता नरेंद्र पाल सिंह मनु 

जिला संवाददाता शाहनवाज खान शानू

कानपुर देहात पुखरायां 12 फरवरी बिंदकी से सगाई कर लौटते समय मूसानगर थाना क्षेत्र मुगल रोड पर अकबराबाद सराय के पास सड़क हादसे में अहरौली शेख निवासी शाहबाज उर्फ राजा फैज अनवर एवं रिजवान की सड़क दुर्घटना में मौत के बाद से अहरौलीशेख में मातम छा गया हादसे की जानकारी मिलने पर नरेंद्र पाल सिंह मनु पूर्व प्रत्याशी विधानसभा भोगनीपुर ने मृतक के परिजनों को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया अंतिम यात्रा में शामिल होकर शोक संवेदना व्यक्त की इस मौके पर पूर्व प्रधान मुस्तकीम खान सपा नेता रामबाबू कठेरिया पूर्व प्रत्याशी बन्ने सिद्दीकी बसपा शमशाद अली पूर्व विधायक प्रतिनिधि सुरेंद्र यादव अजीम खान आदि लोग मौजूद रहे

liveindia24x7
Author: liveindia24x7