Live India24x7

बदनावर कृषि उपज मंडी में अव्यवस्थाओं का अम्बार, किसान परेशान

बदनावर , महेंद्र जायसवाल

बदनावर , कृषि उपज मंडी बदनावर में अव्यवस्थाओं का अंबार लगा हुआ है जिससे रबी सीज़न में गेहूं की आवक बढ़ने से मंडी प्रशासन की व्यवस्थाएं फेल होते हुई दिखाई दे रही है मंडी प्रशासन द्वारा उचित मैनेजमेंट नहीं किया जा रहा है जिसके कारण सब्ज़ी मंडी में गेहूं की ट्रालियां लगायी जा रही है ज्ञात हो कि बदनावर मंडी लगातार तोल संबंधी विवादों में बनी रहती है किसानों के माल तुलाई में अनेक बार गड़बड़ी पकड़ी गई है ऐसे में सीज़न अभी प्रारंभ हुआ है लेकिन मंडी में अव्यवस्थाओं का अंबार लग गया है जिसके कारण किसान कही ठगी का शिकार नहीं हो जाए क्योंकि मंडी सचिव की कर्मचारियों पर कोई प्रशासनिक पकड़ नहीं है तत्काल बदनावर एसडीएम महोदय को मंडी की प्रशासनिक व्यवस्था देखनी चाहिए ताकि किसान परेशान न हों और किसी ठगी का शिकार ना बने।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7