Live India24x7

Search
Close this search box.

निरीक्षण गृह (डाक बंगला) के कायाकल्प व बाउंड्री वॉल निर्माण कार्य में बरती जा रही घोर लापरवाही अधीक्षण अभियंता व अधिशाषी अभियंता ने किया स्थलीय निरीक्षण, देखी कार्यों की गुणवत्ता

लाइव इंडिया ब्यूरो संजय कुमार गौतम,

चित्रकूट. सिंचाई प्रखण्ड प्रथम के अंतर्गत आने वाले निरीक्षण गृह (डाक बंगला) बरगढ़ के कायाकल्प में खूब धांधली देखने को मिल रही है जहा पर सहायक अभियंता व अवर अभियंताओं द्वारा मानक विहीन कार्य कराकर सरकारी धन को ठिकाने लगाने की तैयारी की जा रही है सिंचाई प्रखण्ड प्रथम के निरीक्षण गृह (डाक बंगला) आजादी के पूर्व का बना हुआ है जिसमें मरम्मती करण (कायाकल्प) का कार्य कराया जा रहा है जिसके कायाकल्प व बाउंड्री वॉल निर्माण कार्य के लिए लाखों रुपए की धनराशि स्वीकृत की गई है जिसमें सहायक अभियंता फूल सिंह व अवर अभियंता संजय बिंद व अवर अभियंता राममूरत द्वारा मानक विहीन कार्य कराकर मरम्मती करण की धनराशि को ठिकाने लगाने की तैयारी की जा रही है सिंचाई विभाग के निरीक्षण गृह (डाक बंगला)बरगढ़ में कराए जा रहे मरम्मती करण (कायाकल्प) कार्य व बाउंड्री वॉल निर्माण कार्य का स्थलीय निरीक्षण करने पहुंचे अधीक्षण अभियंता श्याम जी चौबे ने कराए जा रहे कार्यों की गुणवत्ता देखी व सरकारी मानक के अनुसार कार्य करने के निर्देश दिए निरीक्षण के दौरान अधीक्षण अभियंता के साथ सिंचाई प्रखण्ड प्रथम के अधिशाषी अभियंता , सहायक अभियंता फूल सिंह व अवर अभियंता संजय बिंद व अवर अभियंता राम मूरत मौजूद रहे बरगढ़ क्षेत्र अंतर्गत सिंचाई प्रखण्ड प्रथम के सहायक अभियंता फूल सिंह द्वारा विकास कार्यों में ठेकेदारों की मिलीभगत से जमकर लीपापोती करते हुए कार्य कराए गए हैं जिनमें मानक विहीन कार्य कराकर सरकारी धन का बंदरबाट किया गया है वहीं अवर अभियंताओं द्वारा मनमाने तरीके से एम बी कर भुगतान करवाने का काम किया गया है अब देखना यह है कि अधीक्षण अभियंता के स्थलीय निरीक्षण के बाद निरीक्षण गृह(डाक बंगला) के कराए जा रहे मरम्मती करण (कायाकल्प) व बाउंड्री वॉल निर्माण कार्य में गुणवत्ता पूर्ण कार्य कराया जाएगा या फिर सहायक अभियंता व ठेकेदारों व अवर अभियंताओं की मिलीभगत से मानक विहीन कार्य कराकर सरकारी धन को ऐसे ही ठिकाने लगाने का काम किया जायेगा यह एक बड़ा सवाल है 

liveindia24x7
Author: liveindia24x7