Live India24x7

Search
Close this search box.

बड़वानी से धर्मेंद्र चौहान कि रिपोर्ट*जिले में अवैध शराब एवं गोवंश परिवहन के विरुद्ध की गई है कार्यवाही

बड़वानी 24 फरवरी 2024/बड़वानी जिले के एक प्रतिष्ठित अखबार के द्वारा 24 फरवरी के समाचार पत्र में इस तरह के तथ्य छापे गए हैं कि सेंधवा क्षेत्र में अवैध को गौवंश का परिवहन बेरोकटोक चल रहा है व ढाबों पर बिना रोक-टोक के अवैध शराब परोसी जा रही है । इस संबंध में बड़वानी पुलिस द्वारा उक्त खबर का खण्डन किया जाता है। तथ्यहीन बिना किसी पुलिस अधिकारी से पुष्टि कराए बिना इस तरह की खबर छापना एक राष्ट्रीय स्तर के समाचार पत्र के लिए उचित नहीं है। 

बड़वानी पुलिस के द्वारा उक्त तथ्यों का खंडन किया जाता है असल स्थिति इस प्रकार है कि बड़वानी जिले की पुलिस द्वारा वर्ष 2023 में अवैध शराब एवं अवैद्य गौवंश के परिवहन के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही की है। बड़वानी पुलिस ने अवैध गोवंश में विरुद्ध वर्ष 2023 में 90 प्रकरण बनाकर 138 आरोपी आरोपी के विरुद्ध कार्रवाई की जाकर 1052 गोवंश कीमत 2 करोड़ 5 लाख 52 हजार 350 रुपए जब तक किए गए हैं व गोवंश परिवहन करने वाले 72 वाहन जप्त किए जिनकी कीमत 8 करोड़ 88 लाख 10 हजार रुपए है।

इसी प्रकार अवैध शराब के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए वर्ष 2023 में 3158 प्रकरण बनाए जाकर 3202 आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई की गई है 91981 लीटर अवैध शराब कीमती 4 करोड़ 13 लाख 75 हजार 201 रुपए कीमत की शराब जप्त की गई है। इस कार्यवाही में 25 चार पहिया वाहन व 54 दो पहिया वाहन जब्त किए गए हैं । जिनकी कीमत 1 करोड़ 68 लाख 13 हजार रुपए है व 34 वाहनों के विरुद्ध राजसात की कार्रवाई गई है ।

उल्लेखनीय है कि अवैध शराब के विरुद्ध पुलिस द्वारा वर्ष 2022 की तुलना में वर्ष 2023 में ढाई गुना अधिक कार्रवाई की गई है।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज