Live India24x7

भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा द्वारा आभार व्यक्त किया गया एवं प्रतिकूल मौसम से गेहूं की फ़सल ख़राब होने से सर्वे हेतु निवेदन किया गया 

धार, ब्यूरो चीफ़ सुनील कुमार विश्वकर्मा

धार, भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा की ओर से प्रदेश अध्यक्ष वि डी शर्मा का आभार व्यक्त किया गया है एवं गेहूं की फ़सल के प्रतिकूल मौसम के कारण ख़राब होना से उत्पादन प्रभावित हुआ है और उत्पादन औसत से कम आ रहा है जिला प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई सर्वे हेतु बीमा कंपनी पर नहीं की जा रही है वर्तमान में बदनावर तहसील की 40 ग्राम पंचायतों में उत्पादन प्रभावित हुआ है तिलगारा से लेकर पाना तक उत्पादन औसत से कम रहा है पश्चिम पट्टी प्रभावित हुई है जिसका बीमा कंपनी को सर्वे करना चाहिए और प्रशासन को उचित कार्रवाई इस संबंध में करनी चाहिए ऐसी माँग भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा द्वारा की जा रही है और किसान हितैषी क़दम उठाने पर धन्यवाद भी दिया गया है

liveindia24x7
Author: liveindia24x7