Live India24x7

सांवेर के कुड़ाना गॉव मे आयोजीत 24 कुंडी गायत्री महायज्ञ पुराण कथा का शनिवार को समपन हुआ

अरविन्द पटेल लाइव इंडिया ब्यूरो जिला इंदौर

सांवेर / गायत्री परिवार हरिद्वार ऋषिकेश के सानिध्य में और क्षेत्र गायत्री परिवार के सदस्यों की नेतृत्व में 24 कुंड गायत्री महायज्ञ में हजारों लोगों की उपस्थिति में चार दिन तक चला महायज्ञ में हजारों लोगों ने शामिल होकर यज्ञ एवं प्रज्ञा पुराण कथा का पूर्ण लाभ लिया 21 फरवरी को कलश यात्रा ग्राम वासियों द्वारा निकाली गई थी जिसमें हजारों महिलाओं ने सर पर कलश लेकर एवं पुरुषों ने कलश यात्रा में भाग लेकर यज्ञ की शुरुआत हुई थी 4 दिन में 24 कुंडी गायत्री महायज्ञ में दिनभर हवन चला लगभग 21 से अधिक महिला एवं पुरुषों ने के जोड़ों ने यज्ञ में आहुति दी तथा समापन पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया है जिसमें हजारों लोगों ने प्रषाधिकरण की वही गायत्री परिवार वह गांव कूड़ाना के गांव वासियों ने 24 कुंडिया की के यज्ञ के संपन्न होने पर खुशी जाहिर की और पहली बार इतने बड़े गायत्री महायज्ञ के साक्षी बनाकर गायत्री परिवार एवं मां गायत्री को धन्यवाद दिया गायत्री परिवार द्वारा सभी 16 संस्कार सहित सभी ध्यान योग साधना सहित सभी संस्कारों एवं भगवान के विषय में बताया गया वहीं स्त्री शिक्षा और प्रज्ञा पुराण कथा ज्ञान योग साधना से सभी विषयों के बारे में महिलाओं एवं पुरुषों को जागृत किया

liveindia24x7
Author: liveindia24x7