Live India24x7

Search
Close this search box.

पुलिस लाइन में दंगा नियंत्रण हेतु मॉक ड्रिल कर अभ्यास किया

लाइव इंडिया ब्यूरो संजय कुमार गौतम

चित्रकूट : दिनाँक-25.02.2024 को पुलिस अधीक्षक अरूण कुमार सिंह के निर्देशन में आकस्मिक परिस्थिति व सुरक्षा एवं शान्ति व्यवस्था व समाज में सुरक्षित/भय मुक्त वातावरण बनाने के लिये पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में अपर पुलिस अधीक्षक चक्रपाणि त्रिपाठी के पर्यवेक्षण में थाना/चौकी के पुलिस बल द्वारा पुलिस लाइन चित्रकूट में बलवा/दंगा नियंत्रण ड्रिल का पूर्वाभ्यास किया गया । इस दौरान प्रतिसार निरीक्षक शिवनारायण द्वारा दंगा नियंत्रण ड्रिल की 10 पार्टियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी एवं मुख्य आरक्षी आर्मोरर राम महेश द्वारा एण्टी राइड गन, गैस गन एवं पम्प एक्शन गन को हैण्डलिंग करने एवं प्रयोग करने के सम्बन्ध में विस्तृत रूप से बताया गया । अधि0/कर्म0गण द्वारा विधि विरूद्ध भीड़ को तितर-बितर करने के लिए रबर बुलेट गन, लाठी चार्ज, अश्रु गैस के गोले, एंटी राइट गन, टीयर स्मॉक गन (गैस गन), हैंड ग्रेनेड, सैल आदि के प्रयोग का पूर्वाभ्यास भी किया गया । मॉक ड्रिल के दौरान दंगाइयों/बलवाइयों पर प्रयोग करने वाले एंटी राइट गन, टीयर स्मॉक गन, हैंड ग्रेनेड, टीयर स्मोक सेल आदि के प्रयोग के समय बरती जाने वाली सावधानियों एवं इनके प्रयोग करने के तरीके के बारे में अवगत कराया गया ताकि किसी भी विषम परिस्थिति में सिखलाए गए तरीकों से ऐसी परिस्थितियों का अच्छे से सामना किया जा सकें। दंगा नियन्त्रण मॉक ड्रिल में सूबेदार मेजर उ0नि0 राकेश समाधिया,गणना प्रभारी उ0नि0 राजेन्द्र सिंह एवं समस्त थाना/चौकी प्रभारी मय थाना पुलिस बल के उपस्थित रहे

liveindia24x7
Author: liveindia24x7