Live India24x7

अवैध परिवहन, ओवरलोड, उत्खनन, भण्डारण करने पर 8 वाहन जप्त

  धार, ब्यूरो चीफ़ सुनील कुमार विश्वकर्मा

धार 26 फरवरी 2024/ कलेक्टर श्री प्रियंक मिश्रा के निर्देशानुसार खनि अधिकारी जे. एस. भिडे के नेतृत्व में सहायक खनि अधिकारी जगन सिंह भिण्डे खनि निरीक्षक संदेश पिपलोदिया रमेश सोलंकी एवं खनिज टीम द्वारा गत दिवस ग्राम बग्वान्या, खराजना, सिघाना, कोठडा तथा धरमपुरी से खनिज रेत, गिट्टी, मुरम, मिट्टी का अवैध परिवहन, ओवरलोड, उत्खनन, भण्डारण पर कार्यवाही करते हुए 8 वाहनो को जप्त कर पुलिस थानों की अभिरक्षा में खड़े किये गये। इनमें पुलिस थाना धामनोद, पुलिस चौकी निसरपुर में एवं पुलिस चौकी सिंघाना में 2-2 ट्रैक्टर, पुलिस चौकी बाकानेर, एवं पुलिस थाना धरमपुरी में 1-1 ट्रेक्टर अभिरक्षा में खड़े किये गये है। इन वाहनों के विरूद्ध म.प्र. खनिज (अवैध खनन, परिवहन तथा भण्डारण का निवारण) नियम 2022 के नियमां के तहत अर्थदण्ड की कार्यवाही की जा रही है।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7