अरविन्द पटेल लाइव इंडिया ब्यूरो जिला इंदौर
शाकिर शेख चंद्रावतीगंज संवादाता /चंद्रावतीगंज थाना प्रभारी हीरालाल चौहान का ट्रांसफर होने पर चंद्रावतीगंज थाना स्टाफ और नगर के गणमान्य नागरिक द्वारा उनका स्वागत सम्मान समारोह का आयोजन रखा गया समारोह में थाना प्रभारी हीरालाल चौहान का राधेश्याम परमार नारायण सिंह दरबार नरसिंग परमार बालू सिंह दरबार अनुराग मकवाना कैलाश प्रसाद मुक्त भारद्वाज सुजय मिश्रा एंव संदीप द्वारा माला पहनकर किया गया