Live India24x7

Search
Close this search box.

प्रधानमंत्री श्री मोदी आज वीसी से करेंगे इंदौर संभाग के खंडवा जिले की आंवलिया एवं बैतूल की पारसडोह सिंचाई परियोजनाओं का लोकार्पण

अरविन्द पटेल लाइव इंडिया ब्यूरो जिला इंदौर

जल संसाधन मंत्री श्री सिलावट ने कार्यक्रम स्थल का किया निरीक्षण

इंदौर 28 फ़रवरी 2024
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी 29 फरवरी को “विकसित भारत, विकसित मध्यप्रदेश” कार्यक्रम में वीसी के माध्यम से मध्यप्रदेश जल संसाधन विभाग की 809.67 करोड़ रूपए की 2 मध्यम-सूक्ष्म सिंचाई परियोजनाओं आंवलिया एवं पारसडोह का लोकार्पण करेंगे। मुख्य कार्यक्रम लाल परेड ग्राउंड में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की उपस्थिति में अपरान्ह 4 बजे से आयोजित होगा।
जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने लाल परेड ग्राउंड पहुँचकर कार्यक्रम की व्यवस्थाओं का जायजा लिया एवं आयोजन संबंधी निर्देश दिए। इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव जल संसाधन श्री राजेश राजौरा, पुलिस कमिश्नर श्री हरिनारायणचारी मिश्र, कलेक्टर श्री कौलशेन्द्र विक्रम सिंह एवं संबंधित उपस्थित थे।
पारसडोह मध्यम सिंचाई परियोजना 585.21 करोड़ रूपए की लागत से बैतूल जिले की मुलताई तहसील के ग्राम प्रभात पटटन में बनाई गई है। परियोजना का सिंचित क्षेत्र 19785 हैक्टेयर हैं। परियोजना से 42 गांव के 12507 किसान परिवार लाभांवित होंगे। ताप्ती नदी पर बनाई गई इस परियोजना की जल-भराव क्षमता 72.73 मि.घ.मी है तथा इसकी अधिकतम विद्युत खपत 8 मेगावॉट है।
आंवलिया मध्यम सिंचाई परियोजना 224.46 करोड़ रूपए की लागत से खंडवा जिले की खालवा तहसील के ग्राम रोशनी में बनाई गई है। परियोजना का सिंचित क्षेत्र 6703 हैक्टेयर हैं। परियोजना से 14 गांव के 3739 किसान परिवार लाभांवित होंगे। नर्मदा नदी की सहायक घोड़ापछाड़ नदी पर बनाई गई इस परियोजना की जल-भराव क्षमता 26.24 मि.घ.मी है तथा इसकी अधिकतम विद्युत खपत 1.13 मेगावॉट है।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7