Live India24x7

Search
Close this search box.

प्राथमिक विद्यालय जलालपुर के मुख्यमंत्री के आदेश के बावजूद भी नहीं बन रही है बाउंड्री

जिला संवाददाता लाइफ इंडिया शाहनवाज खान शानू

कानपुर देहात ।मलासा ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय जलालपुर की बाउंड्री मुख्यमंत्री के आदेश के बावजूद भी नहीं बनाई जा रही है। ज्ञात हो कि प्राथमिक विद्यालय जलालपुर विद्यालय भवन में अभी तक बाउंड्री नहीं बनी है जिससे जानवर व अ राजक तत्व स्कूल में घुस जाते हैं बच्चों को भी खतरा रहता है आए दिन घटनाएं होती रहती हैं जिससे परेशान होकर गांव के समाज सेवी अशोक सचान ने उप जिला अधिकारी जिला अधिकारी व उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या तथा मुख्यमंत्री तक को फैक्स किया था जिस पर अधिकारियों ने जिला अधिकारी के माध्यम से उप जिलाधिकारी को पत्र भेज कर बाउंड्री वॉल बनाने का आदेश दिया था ।उप जिलाधिकारी ने तहसीलदार व लेखपाल को भेचकर प्राथमिक विद्यालय की जो भी भूमि की पैमाइश करवाई और लेखपाल ग्राम विकास अधिकारी व प्रधान ने चुना डालकर जगह चिन्हित कर दी किंतु कुछ लोगों के भ्रष्टाचार के कारण अधिकारी दबाव में आ गए और प्राथमिक विद्यालय जलालपुर की जितनी भूमि सीमांकन हुआ था उसे छोड़कर कुछ लोगों को फायदा पहुंचाने के लिए प्राथमिक विद्यालय जलालपुर की जगह कब्जा करने के लिए छोड़ दिया ।आधी जगहों में बाउंड्री बनाना शुरू कर दिया जिस पर कुछ लोगों ने फिर इतराज जताई लेकिन उप जिलाधिकारी अपनी जिद्द के आगे प्राथमिक विद्यालय की पूरी बाउंड्री नहीं बनवा रहे हैं ।क्योंकि उनके ऊपर भी मंत्री स्तर से दबाव बना हुआ है जबकि प्राथमिक विद्यालय जलालपुर की जितनी भी जगह है पूरी जगह जो सीमांकन हुआ था उसमें बाउंड्री वॉल बननी चाहिए किंतु फिर भी नहीं बन रहा है जिस पर गांव के समाज सेवी अशोक सचान वा कई अन्य लोगों ने उपमुख्यमंत्री को मेल भेज कर पुनः निर्धारित जगह में बाउंड्री वॉल बनाने के लिए फरियाद की है ।लेकिन मामला लटका हुआ है जिस पर उन्होंने बोला कि यदि प्राथमिक विद्यालय जलालपुर की पूरी जगह में बाउंड्री वॉल नहीं बनाई गई तो हाई कोर्ट में याचिका दाखिल कर आगे की कार्यवाही करेंगे।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7