चित्रकूट। जनपद के भरतकूप थाना अंतर्गत मुख्य सड़क में गोंड़ा मोड़ के पास बीती रात्रि लगभग 12:40 का है जहां दीनदयाल पटेल पुत्र शिवपाल और मैयादिन पुत्र चुनवा निवासीगण बगैहा घुरेटनपुर थाना भरतपुर जनपद चित्रकूट जो बदौसा के महूराई शादी समारोह से वापस लौट रहे थे, तभी रात्रि लगभग 12:40 पर मुख्य सड़क में गोंड़ा मोड़ के पास दोनों बाइक सवारों को अज्ञात ट्रक ने टक्कर मार दी। जिससे दोनों मौके पर ही गिर गए जहां दीनदयाल की मौत हो गई और मैया दिन घायल हो गए। जिनको परिजनों ने सोनेपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने मंगलवार को शव का जिला मुख्यालय में पोस्टमार्टम कराया है परिजनों ने बताया घटनाक्रम।