धार ,ब्यूरो चीफ़ सुनील कुमार विश्वकर्मा
धार, बदनावर शिक्षा विभाग अंतर्गत शालाओं में हेडं यूनिट के नाम पर करोड़ों का घोटाला हो गया है लेकिन इसकी जाँच पड़ताल करने वाला पीएची विभाग गहरी कुम्भकरण की नींद में सोया हुआ है अनेक शालाओं में ठीक से ना तो हेडं यूनिट बनायी गई है और ट्यूबवेल खनन भी नहीं करवाया गया है ट्यूबवेल के मोटर पंप सेट के भी पत्ते नहीं है चिराखान पंचायत अंतर्गत बानियापड़ा मैं प्राथमिक स्कूल भवन मैं बनी हेडं यूनिट देखने परपता चलता है की यूनिट के अंदर नल फिटिंग नहीं की गई है ट्यूबवेल और मोटर पंप के तो एक किलोमीटर तक पते नहीं है फिर इस कांट्रेक्टर के बिल कैसे पास हुए जब हमने फ़ोन पर पीएची विभाग के अनुविभागीय अधिकारी रमाकांत शर्मा से बात की तो उन्होंने बताया कि ट्यूबवेल खनन करवा देंगे और मोटर पंप भी लगवा देंगे अब गंभीर विषय यह है कि ऐसी अनेक शालाएँ है जहाँ पर कोई कार्य नहीं हुआ है इसका ज़िम्मेदार कौन है

Author: liveindia24x7



