अरविन्द पटेल लाइव इंडिया ब्यूरो जिला इंदौर
शाकिर शेख चंद्रावतीगंज सवादाता /चंद्रावतीगंज श्री खाटू श्याम बाबा की भजन संध्या के साथ शोभायात्रा निकाली गई इस यात्रा में हजारों की संख्या में भक्तगण शामिल हुए बाबा खाटू श्याम का नगर भ्रमण चलित भजन संध्या के साथ हुआ इस दौरान पुरा चंद्रावतीगंज क्षेत्र मानो खाटू धाम ही बन गया था चलित भजन संध्या व नगर भ्रमण धर्माट रोड से प्रारंभ हुआ जिसमें खेड़ापति हनुमान की आकर्षक झांकी अलौकिक श्याम दरबार भी शामिल था जहां श्री श्याम ज्योति जगमगा रही थी जिसके दर्शन कर भक्तों ने पुण्य लाभ कमाया पुष्पों की होली इत्र वर्षा ने पूरा माहोल ही खुशनुमा कर दिया श्री कृष्ण लीला की झांकियां राधा कृष्ण का मनमोहक नृत्य सभी को लुभा रहा था वही भजन संध्या में भक्त झूमते नाचते हुए चल रहे थे चलित भजन संध्या में गायक मुंबई के हर्ष शर्मा उज्जैन से अक्षिता सिंह इंदौर से सोनू शर्मा पोटलोद से अंकित पटेल द्वारा भजनों की शानदार प्रस्तुति दी गई वही बाबा की यात्रा का नगर में जगह-जगह मंच से नगर वासियों ने भव्य स्वागत किया गया इस दौरान जमकर आतिशबाजी भी की गई समापन खेड़ापति हनुमान मंदिर पर महा आरती के बाद महाप्रसाद के वितरण के साथ हुआ लखदातार सेवक परिवार द्वारा कार्यक्रम सफल होने पर सभी नगरवासी व पुलिस प्रशासन एवं नगर सुरक्षा समिति का आभार व्यक्त किया