Live India24x7

Search
Close this search box.

भोपाल में आयोजित जल संवाद कार्यशाला से मास्टर ट्रेनर का प्रशिक्षण प्राप्त करके आए जन अभियान परिषद सांवेर के विकासखंड समन्वयक मैडम श्रीमती मीना त्रिवेद

अरविन्द पटेल लाइव इंडिया ब्यूरो जिला इंदौर

ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति मुकाता के अध्यक्ष श्री अजय शर्मा द्वारा कल श्रीमद् भागवत गीता ज्ञान गंगा यज्ञ समिति चित्तौड़ा पर्वत (सांवेर) के लगभग 100 सदस्यों एवं CMCLDP के BSW और MSW (सांवेर) के लगभग 25 छात्रों को जल संरक्षण के गुर सिखाने का कार्य किया। आज से 30 वर्षों पूर्व भूजल का स्तर क्या था, आज क्या है और आने वाले 30 वर्षों बाद यह क्या रह जायेगा इसका तुलनात्मक अध्ययन करके सभी को आने वाले जल संकट से अवगत कराया गया। साथ ही यह भी बताया गया कि भविष्य के इस खतरे से निपटने के लिए शासन द्वारा किए जा रहे प्रयासों में सामाजिक संगठनों को कदम से कदम मिलाकर चलने और इसे जनअभियान बनाकर आमजन को जागरूक करने के लिए हम सभी को अपने अपने स्तर पर लोगों को जागरूक करने का कार्य करना होगा ताकि आने वाली पीढ़ी के लिए भी धरती पर जीवन की संभावना बनी रहे। यह भी बताया गया कि नीति आयोग और केंद्रीय भू जल विभाग की रिपोर्ट के अनुसार आज भारत में लगभग 60 करोड़ लोगों को पीने के पानी की किल्लत है और ग्रीष्म ऋतु आते ही यह संकट और भी गहरा जाता है। अपने देश में दूषित पानी पीने से प्रति वर्ष लगभग 02 लाख लोगों की मृत्यु हो रही है जिनमें बच्चों की संख्या ज्यादा रहती है। पानी की फिजूल खर्ची बचाकर खेतों में डबरी, मेड़ खंती आदि पर हम सभी को मिलकर काम करना होगा यह सलाह दी गई।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7