Live India24x7

Search
Close this search box.

रोजा रख कर अदा की रमजान माह के पहले दिन की नमाज मे इमाम ने बताई रोज़े की फजीलत

जिला संवाददाता लाइफ इंडिया शाहनवाज खान शानू

कानपुर देहात सटटी ईदगाह के पेश इमाम मौलाना अब्दुल रहमान कासमी ने कहा यह मुसलमानो का पाक महीना है इस माह में इबादतो का सबाब कई गुना बढ़ा दिया जाता है रोजा रखने वालों पर अल्लाह की रहमत बरसती है लोगों को चाहिए कि वे रोज़े रखकर पूरे माह रब की खूब इबादत करें मौलाना अब्दुल रहमान कासमी ने कहा कि रमजान का अहतराम करना चाहिए रोजा रखें
इसी रमजान माह में इस बार होली का त्योहार भी है इसमें हमारे नौजवान एक दूसरे की भावना का ख्याल रखें गली-मोहल्ले बाजारों में घूमने के बजाए मस्जिद या घर में रहकर इबादत करे रमजान मुबारक की इबादत जरूरत मंदों मिस्किनो गरीबों को तलाश करके जकात सद्का खैरात दान देकर उनकी ग़रीबी को दूर करने में मदद करें रमजान मुबारक पवित्र माह के आखिरी दस दिन में एतिकाफ करना जो मुहल्ले की मस्जिद में दस दिन का होता है बड़ा सबाब है
सड़को पर रास्ता रोक कर नमाज अदा ना करें
उन्होंने कहा कि रमजान में अपनी अपनी मस्जिदों के माइक की आवाज को स्लो रखे और सहरी के वक्त हरगिज शोर हंगामा ना करें जिससे किसी दूसरे को तकलीफ़ हो सभी एक-दूसरे के जज्बात का ख्याल रखें
रमजान में रोजेदार को अफतार कराना बड़ा सवाव है

liveindia24x7
Author: liveindia24x7