Live India24x7

Search
Close this search box.

सांवेर के शासकीय कन्या विद्यालय मे संवेदना लोक पारमार्थिक संस्था द्वारा आरओ प्लांट का किया गया लोकार्पण

अरविन्द पटेल लाइव इंडिया ब्यूरो जिला इंदौर

12 मार्च 2024 मंगलवार/सांवेर/संवेदना लोक पारमार्थिक संस्था इंदौर द्वारा आज शासकीय कन्या विद्यालय सांवेर में 1000 लीटर प्रति घंटा पानी शुद्ध करने वाला आरओ प्लांट का लोकार्पण किया गया , इसका लाभ विद्यालय में अध्यनरत लगभग 1100 छात्राओं एवं स्टाफ को मिलेगा लोकार्पण कार्यक्रम मुख्य अतिथि सीए कीर्ति जोशी सेक्रेटरी सेंट्रल रिजन चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया, एवं डॉक्टर उत्तम यादव इंदौर के स्वास्थ्य अधिकारी एवं प्राणी संग्रहालय के प्रभारी के विशेष आदित्य में संपन्न हुआ संस्था द्वारा जनहित में स्थापित किया जाने वाला यह पांचवा आप प्लांट है विगत 7 वर्षों से इसका रखरखाव भी अपने साधनों से करती हैं इस प्लांट की लागत लगभग 9 लाख रूपए हैं संस्था इंदौर में
चिकित्सा सहायता शिक्षा सहायता, नेत्रदान, ब्लड डोनेशन, पौधारोपण आदि सेवा कार्यों में संकलन एवं अत्यंत प्रमाणिक संस्था है जो अपने 200 सदस्यों एवं दानदाताओं के सहयोग से सेवा कार्य करती है कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी श्री मंगलेश व्यास, प्राचार्य प्रभु दयाल सरवैया, उपप्राचार्य संजय घोड़ेला संस्था के अध्यक्ष सीए डॉक्टर प्रमोद गर्ग, डॉ राकेश गर्ग, विजय गुप्ता डॉक्टर, राजेंद्र शर्मा, धर्मेंद्र जोशी आदि उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन संस्था के सचिव डॉक्टर संजय मेहता ने किया

liveindia24x7
Author: liveindia24x7