Live India24x7

कन्नौद में जल्द ही हॉस्पिटल 100 बेड हॉस्पिटल बनेगा : विधायक आशीष शर्मा सिविल हॉस्पिटल कन्नौद में विधायक पं. आशीष शर्मा ने किया ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट का भूमि पूजन

देवास ब्यूरो चीफ कन्नौद से शैलेंद्र पांचाल 14.03.24

कन्नौद । कन्नौद में जल्द ही हॉस्पिटल 100 बेड हॉस्पिटल बनेगा।उन्होंने सिविल अस्पताल कन्नौद को इस क्षेत्र का सबसे बड़ा सरकारी हॉस्पिटल होना बताया और इसमें आने वाले समय में लोगो को और भी सुविधाए मिलने लगेगी
उक्त बातें सिविल अस्पताल कन्नौद में क्षेत्रीय विधायक पंडित आशीष शर्मा ने ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट के भवन का भूमिपूजन करते हुए कही । बीएमओ डॉ लोकेश मीणा ने बताया कि विधायक श्री शर्मा , जनपद अध्यक्ष रेवाराम सारण एवं अन्य जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में पंडित दिनेश शर्मा द्वारा मंत्रोचार के साथ भूमि पूजन कराया गया।बीपीएचयू का भवन क़रीब 50 लाख की लागत से बनेगा ।इस यूनिट में संक्रामक बीमारियों की रोकथाम के लिए जाँचे एवं प्रचार प्रसार का कार्य किया जावेगा तथा इस यूनिट के द्वारा महामारियों के रोकने का कार्य किया जाएगा ।इस यूनिट में पब्लिक हेल्थ लेबोरेटरी बनेगी जिसने एक लैब टेक्नीशियन की नियुक्ति होगी । जो जाँचे पहले इंदौर और भोपाल में होती है ब्लॉक स्तर पर हो पाएगी ।वर्तमान में ज़िले स्तर पर ज़िला स्वास्थ्य एवं महामारी नियंत्रण अधिकारी डॉ शाहिद शेख़ एवं एपीडिमियोलॉजिस्ट डॉ कर्तव्य तिवारी पदस्थ है जो आईडीएसपी का कार्य देखते है , यही आईडीएसपी की यूनिट अब ब्लॉक स्तर पर आने से महामारियों के नियंत्रण में सहायता मिलेगी ।इसी अवसर पर विधायक शर्मा द्वारा जल्द ही कन्नौद हॉस्पिटल 100 बेड हॉस्पिटल बनने का बताया ।उन्होंने सिविल अस्पताल कन्नौद को इस क्षेत्र का सबसे बड़ा सरकारी हॉस्पिटल होना बताया और इसमें आने वाले समय में लोगो को और भी सुविधाए मिलने लगेगी ।कार्यक्रम का संचालन जिला उपाध्यक्ष राजेश जोशी ने किया किया ।कार्यक्रम में पार्षद राधु खत्री , दिलीप यादव , संजय शर्मा ,विशाल भावसार , शैलेंद्र सरलाम ,पूर्व पार्षद गोलू मालवीय,सांसद प्रतिनिधि श्री परमार,भाजपा नेता कृष्णकांत मीणा , राजेश पटेल , रामनिवास भाकर ,महेंद्र जाट , जयप्रकाश पटेल , श्री परमार एवं अन्य भाजपा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता के अलावा स्वास्थ्य विभाग से बी ई ई दिनेश साहू,हरीश शर्मा,बलराम बनीवाल,अभिषेक सोनी एवम समस्त हॉस्पिटल स्टाफ उपस्थित था कार्यक्रम के अंत में आभार प्रदर्शन संस्था प्रभारी डॉक्टर लोकेश मीणा द्वारा किया गया।

de

liveindia24x7
Author: liveindia24x7