Live India24x7

पुलिस उपमहानिरीक्षक रेलवे ने कर्वी जीआरपी थाना का किया आकस्मिक निरीक्षण

लाइव इंडिया ब्यूरो संजय कुमार गौतम

चित्रकूट: पुलिस उपमहानिरीक्षक रेलवे लखनऊ राकेश पुष्कर द्वारा कर्वी थाना जीआरपी व कर्वी रेलवे स्टेशन का रात्रि लगभग 8 बजे औचक निरीक्षण किया गया, जिसमें थाना कार्यालय, मैस,बैरिक, मलखाना आदि को चेक किया गया जहां साफ सफाई संतोषजनक पाई गई तत्पश्चात अपराध संबंधी अभिलेखों का निरीक्षण किया गया तथा लंबित विवेचनाओ के शीघ्र निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया है, साथ ही कहा कि महिला संबंधी शिकायतों का वरीयता के आधार पर निराकरण कराया जाए व आगामी त्यौहारों तथा लोकसभा सामान्य निर्वाचन की दृष्टिगत विशेष निगरानी व सतर्कता रखने हेतु निर्देशित किया गया तथा रेलवे स्टेशन सर्कुलेटिंग एरिया प्लेटफार्म आदि का भ्रमण किया गया है।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7