Live India24x7

Search
Close this search box.

गरीब व असहाय बच्चों के लिए हमेशा तत्पर है हमारा लक्ष्य: अमरपाल सिंह लोधी

लाइव इंडिया ब्यूरो संजय कुमार गौतम

चित्रकूट। द्वितीय जिला स्तरीय करियर गाइडेंस के अंतर्गत दिनांक 17 मार्च दिन रविवार को भौंरी गांव के तरकहा पुरवा में शैक्षणिक संगठन लक्ष्य की ओर से प्रतिभा सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया। लक्ष्य समारोह के मुख्य अतिथि जॉइंट कमिश्नर अमरपाल सिंह लोधी ने अपने संबोधन में कहा की बच्चों की शिक्षा के लिए हम आधी रोटी खायेंगे बच्चों को शिक्षित बनायेंगे , शिक्षा के बगैर समाज का विकास व उत्थान असंभव है, उन्होंने कहा कि हम उत्तर प्रदेश के कई जिलों में शिक्षा की अलख जगाने के लिए गांव-गांव भ्रमण कर रहे हैं व हर समाज के गरीब व असहाय बच्चों की शिक्षा के लिए हमारा संगठन लक्ष्य हमेशा ही तत्पर रहता है तथा उन्होंने बच्चों को कंप्यूटर व अंग्रेजी सीखने पर भी जोर दिया।
बच्चे अपने रुचि के अनुसार पाठ्यक्रम का अगर चयन करें अध्ययन करे तो लक्ष्य प्राप्त करने में कोई कठिनाई नही होती हैं। लक्ष्य प्रतिभा सम्मान एवं कैरियर गाइडेंस कार्यक्रम का आयोजन लक्ष्य संस्था द्वारा चित्रकूट के भौंरी कस्बे में किया गया।इस दौरान मुख्य अतिथि जॉइन्ट कमिश्नर आयकर भारत सरकार अमरपाल सिंह लोधी ने प्रतिभाशाली बच्चों को सम्मानित करते हुए उनका शैक्षिक मार्गदर्शन किया। लक्ष्य टीम चित्रकूट द्वारा आयोजित कार्यक्रम में जैसे डा. सोमेंद्र सिंह प्रदेश महामंत्री लक्ष्य, डा. देवदत्त आचार्य जी जिलाध्यक्ष कासगंज,
प्रमोद कुमार सिंह जिलाध्यक्ष बांदा, मनोहर राजपूत, नरेश राजपूत राठ माणिकचंद्र राजपूत, जिलाध्यक्ष महोबा शिवपाल सिंह शिक्षक महोबा, नरेंद्र सिंह जिलाध्यक्ष सतना, रामसिंह पन्ना, गया सिंह, श्रवण सिंह एडवोकेट, रीवा मरैला, नरेंद्र सिंह लोधी शिक्षक राठ जिला सायंजक एवम समस्त प्रांतीय राष्ट्रीय टीम पुस्तक, शील्ड देकर अलंकृत किया गया और सभी ने शिक्षा के विषय को लेकर अपने-अपने मुखारविंद से समाज में राय आवाज दी। आईआरएस ज्वाइंट कमिश्नर भारत सरकार द्वारा सुझाव दिया कि बच्चे अपनी रुचि के अनुसार शैक्षिक पाठ्यक्रम चुनकर अपनी पढ़ाई करते हैं तो इससे वे अपने लक्ष्य तक जल्दी पहुँच सकते हैं। इस कार्यक्रम के संचालक श्रीकेशन राजपूत, जिला अध्यक्ष दिनेश कुमार राजपूत, जिला कोषाध्यक्ष हजारीलाल राजपूत, जिला महामंत्री शिवगनेश राजपूत, जिला संयोजक ईश्वरी प्रसाद राजपूत, मीडिया प्रभारी हिमांशु राजपूत आदि लक्ष्य के पदाधिकारी गण एवं जिले के महिलाएं पुरुष एवं बालक बालिकाएं सहित मौजूद रहे।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7