Live India24x7

कम हुए मतदान वाली पंचायतों का सीईओ जिला पंचायत द्वारा जागरूक हेतु दौर किया गया

 

 संवाददाता अनमोल राठौर

सोहागपुर में मूल्यांकन कार्य का भी किया निरीक्षण 

नर्मदापुरम मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री सुजान सिंह रावत द्वारा 19 मार्च को जनपद पंचायत सोहागपुर की ऐसे ग्राम पंचायत का भ्रमण किया गया जहां पूर्व लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत कम रहा था। भृमण के पूर्व मुख्य कार्यपालन अधिकारी महोदय जिला पंचायत नर्मदापुरम श्री रावत द्वारा सोहागपुर के सी एम राइज स्कूल में मूल्यांकन कार्य का निरीक्षण किया गया यहां पर कक्षा पांचवी एवं आठवीं के मूल्यांकन कार्य को विभिन्न शिक्षकों द्वारा किया जा रहा है सीईओ जिला पंचायत द्वारा कहा गया कि आप सभी शिक्षक जो मूल्यांकन कार्य में लगे हुए हैं वह अपने विषय की विशेषज्ञ हैं अतः आपसे उम्मीद की जाती है कि आप जिस भी विषय का मूल्यांकन करेंगे वह उचित होगा किसी भी स्थिति में पुनर्मूल्यांकन की स्थिति निर्मित ना हो यह सभी की नैतिक जिम्मेदारी है। मंगलवार को सीईओ जिला पंचायत महोदय श्री रावत द्वारा सुहागपुर जनपद के तेलसीर एवं पामली ग्राम पंचायत का भ्रमण कर ग्रामीणों से उनकी समस्याओं को जाना गया साथ ही ग्रामीणों को मतदान के महत्व से अवगत कराया गया ग्रामीणों द्वारा भी सीईओ जिला पंचायत से चर्चा के उपरांत इस बार पूर्ण मतदान किए जाने की बात कही गई ग्राम पंचायत पामली में नर्मदा जी के किनारे बन रहे घाट निर्माण कार्य को भी देखा गया एवं निर्देश दिए गए कि इसके कटाव को रोकने हेतु रिटर्निंग वॉल मजबूती से बनाई जाए ग्रामीणों को स्वच्छता के महत्व से अवगत कराया गया एवं सामुदायिक भवन हेतु शासकीय भूमि की जानकारी ली गई सीईओ जिला पंचायत से चर्चा के दौरान ग्रामीण काफी उत्साहित रहे एवं एक ग्रामीण विनोद भारती द्वारा अपने पिताजी की स्मृति में मंगल भवन एवं सामुदायिक स्वच्छता परिसर बनाए जाने हेतु भूमि क्रय कर शासन को दान दिए जाने हेतु मंशा जाहिर की गई भ्रमण के दौरान सीईओ जिला पंचायत द्वारा मनरेगा योजना स्वच्छ भारत मिशन एवं प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में किया जा रहे कार्यों का भी निरीक्षण किया गया एवं सचिव तथा रोजगार सहायकों को निर्देश दिए गए की कार्य गुणवत्ता पूर्ण किए जाएं एवं उन्हें समय अवधि में ही पूरा किया जाए भ्रमण में मुख्य कार्यपद अधिकारी जनपद पंचायत सोहागपुर सहायक यंत्री, उपयंत्री,जिला पंचायत के परियोजना अधिकारी आदि उपस्थित रहे

liveindia24x7
Author: liveindia24x7

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज