धार, ब्यूरो चीफ़ सुनील कुमार विश्वकर्मा
धार 19 मार्च 2024/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रियंक मिश्रा ने भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा आम निर्वाचन-2024 संसदीय क्षेत्र-25 धार-महु के लिये जिला व्यय अनुवीक्षण समिति (DEMC) का गठन किये जाने का आदेश जारी किया है। जिसमें निर्वाचन क्षेत्र के प्रभारी व्यय प्रेक्षक, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी, अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी तथा नोडल अधिकारी व्यय अनुवीक्षण रहेंगे। यह अभ्यर्थी या उसके निर्वाचन अभिकर्ता को दिये गये नोटिस में छुपाये गये व्यय का खंडन करते है तो वे असहमति के कारण उल्लेख करते हुए उत्तर प्रस्तुत करेंगे। ऐसी स्थिति में उक्त समिति जिला स्तर पर साक्ष्यों की जॉंच उपरांत आयोग के निर्देशानुसार उचित निर्णय लेगी।