Live India24x7

Search
Close this search box.

जिला स्तरीय मीडिया सर्टिफिकेशन एण्ड मॉनिटरिंग कमेटी गठित

   धार, ब्यूरो चीफ़ सुनील कुमार विश्वकर्मा   

धार, 19 मार्च 2024/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रियंक मिश्रा ने लोकसभा आम निर्वाचन-2024 हेतु जिले में पेड न्यूज, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, प्रिन्ट मीडिया एवं सोशल मीडिया से संबंधित प्रकरणों का निराकरण करने के लिए जिला स्तरीय मीडिया सर्टिफिकेशन एण्ड मॉनिटरिंग कमेटी (MCMC) एवं मीडिया सर्टिफिकेशन कमेटी (MCC) का गठन किये जाने का आदेश जारी किया हैं।

गठित मीडिया सर्टिफिकेशन एण्ड मॉनिटरिंग कमेटी (MCMC) के कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियंक मिश्रा अध्यक्ष रहेंगे। साथ ही मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं अपर कलेक्टर (विकास) सविता झनिया, अनुविभागीय दण्डाधिकारी अनुभाग धार रोशनी पाटीदार, अनुविभागीय दण्डाधिकारी अनुभाग सरदारपुर मेघा पंवार, अनुविभागीय दण्डाधिकारी अनुभाग कुक्षी प्रमोद सिंह गुर्जर, अनुविभागीय दण्डाधिकारी अनुभाग गंधवनी, मनावर, धरमपुरी राहुल गुप्ता, अनुविभागीय दण्डाधिकारी अनुभाग बदनावर दीपक चौहान, अनुविभागीय दण्डाधिकारी अनुभाग पीथमपुर शाश्वत शर्मा, जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी अतुल कुमार चौधरी, प्रबंधक लोक सेवा केन्द्र कपिल राणे और दूरदर्शन/आकाशवाणी के पत्रकार सुनील सचान सदस्य रहेंगे तथा सहायक संचालक जिला जनसंपर्क कार्यालय विट्ठल माहेश्वरी सदस्य सचिव रहेंगे।

इसी प्रकार मीडिया सर्टिफिकेषन कमेटी (MCC) में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियंक मिश्रा अध्यक्ष रहेंगे। साथ ही मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं अपर कलेक्टर (विकास) सविता झनिया, जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी अतुल कुमार चौधरी सदस्य रहेंगे। यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज