Live India24x7

शबरी धाम मंदिर जीर्णोद्धार कार्य प्रारंभ सरपंच ने किया भूमि पूजन

धार, ब्यूरो चीफ़ सुनील कुमार विश्वकर्मा

 

बदनावर ।चिराखान ग्राम पंचायत चिराखान अंतर्गत प्रसिद्ध तीर्थ धाम उण्डेश्वर महादेव में माता शबरी मंदिर की प्रस्तावित स्थल पर सरपंच कालूराम भाभर द्वारा भूमि पूजन कर मंदिर निर्माण कार्य का शुभारंभ किया गया जिससे गांव सहित आसपास के क्षेत्र के श्रद्धालुओं के बीच काफी उमंग एवं उत्साह का माहौल देखा गया ।वर्षों से मंदिर निर्माण की राह देख रहा था।उक्त प्रस्तावित स्थल पर स्थानीय एवं क्षेत्र के लोगों के अथक प्रयास व जन सहयोग से मंदिर निर्माण किया जाएगा। भूमि पूजन के उपरांत मंदिर निर्माण कार्य शुभारंभ से लोगों ने जमकर सराहना की शुभारंभ अवसर पर सरपंच कालूराम भाभर ने कहा कि माता शबरी ही है जिसे भगवान राम ने नवधा भक्ति का उपदेश दिया तथा अपनी दिव्य भक्ति प्रदान की आज उन्हीं के वंशज समाज के लोगों द्वारा भक्त माता शबरी के मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन का कार्यक्रम आयोजित किया गया और मुझे यह सौभाग्य समाज के लोगों ने दिया कि मैं अपने हाथों से माता शबरी के मंदिर के मंदिर निर्माण की आधारशिला रख सकूं।इस अवसर पर

सरपंच कालूराम भाभर, सत्यनारायण कटारा,मंगल डामर, मांगू भगत, मांगीलाल चौहान,रमेश चौहान,भेरूलाल चौहान, गेंदालाल कटारा, रामचंद्र गामड,बिजल भगत ,दयाराम भाभर,लक्ष्मण वसुनिया, नानूराम बैरागी, जगदीश डावर,भेरू भगत,कैलाश भगत ,कैलाश निनामा, रामा मेड़ा, सहीत ग्रामीणजन एवं भक्तजन उपस्थित थे।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7