लाइव इंडिया ब्यूरो संजय कुमार गौतम
चित्रकूट अपर पुलिस अधीक्षक चक्रपाणि त्रिपाठी की अध्यक्षता में क्षेत्राधिकारी नगर/चुनाव राज कमल की उपस्थिति में पुलिस कार्यालय स्थित राघव प्रेक्षागार में थाना/चौकियों में चुनाव का कार्य देख रहे चुनाव नोडल उ0नि0,चुनाव मुंशी,सी0सी0टी0एन0एस का कार्य देख रहे कम्प्यूटर ऑपरेटर/आरक्षियों को क्रिटिकल मतदान केन्द्रों की आईसीपीसी की फीडिंग के सम्बन्ध प्रशिक्षित करते हुए, सीपीएमएफ के ठहरने स्कूलों / स्थानों के लाइजनिंग अधिकारियों को चुनाव सम्बन्धित आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये इस दौरान सीसीटीएनएस जिला कॉर्डिनेटर मनीष वर्मा द्वारा सीसीटीएनएस सम्बन्धित समस्त फॉर्मों की फीडिंग सतप्रतिशत करने हेतु निर्देशित किया गया मीटिंग के दौरान चुनाव सेल प्रभारी प्रदीप कुमार यादव,निरीक्षक शम्भू दयाल मौर्य,थानों में नियुक्त लाइजनिंग अधिकारी/चुनाव मुंशी मौजूद रहे।