Live India24x7

धार ज़िले में रंगों के त्योहार होली को मनाया गया,उत्साह के साथ

धार , ब्यूरो चीफ़ सुनील कुमार विश्वकर्मा

धार धरमपुरी, गंधवानी, कुक्षी, मनावर, सरदारपुर, बदनावर,धार, सभी जगह होली पर्व को उत्साह के साथ मनाया गया सामान्यता: लोगों ने गुलाल लगाकर होली उत्सव का आनंद लिया अनेक जगह सामूहिक रूप से गैर निकालकर रंगों के त्योहार होली पर्व का उत्साह दिखाया गया शहरी क्षेत्र में एक -दूसरे को गुलाल लगाते हुए त्योहार का उत्साह बढ़ाया है इस बार गुलाल के साथ लोगों ने अपने त्योहार को मनाया और पानी की बचत करके और केमिकल वाले रंगों का उपयोग कम हुआ ग्रामीण क्षेत्र में भी लोगों ने होली पर्व को मनाया धीरे- धीरे लोगों में गुलाल से होली खेलने और अपनी संस्कृति को बढ़ावा देने का प्रचलन बढ़ रहा है जो पर्यावरण और लोगों के स्वास्थ्य के लिए अच्छा है ग्रामीण क्षेत्र में भी राजनीतिक तौर से सक्रिय लोगों ने गुलाल से होली खेलने के प्रचलन को बढ़ाया, दिनेश पाटीदार, दिलीप जायसवाल, खेम चंद्र जायसवाल, अरुण सिंह ठाकुर, अनामिका ठाकुर, गोपाल विश्वकर्मा, आदि ने होली पर्व का आनंद लिया।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7