धार, ब्यूरो चीफ़ सुनील कुमार विश्वकर्मा
मतदाता सेल्फी पॉइंट पर पहुंचकर ले रहे है सेल्फ़ी
धार 26 मार्च 2024/ भारत निर्वाचन आयोग के मंशानुसार एवं कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियंक मिश्रा के निर्देशानुसार लोकसभा निर्वाचन 2024 में जिले में शत प्रतिशत मतदान करने के उद्देश्य से आम मतदाताओं को जन जागरूकता लाने हेतु कई गतिविधियां संचालित कर जन जागरूक किया जा रहा है। जिसके तहत विद्यालय, कॉलेज, शासकीय कार्यालयों के साथ साथ सार्वजनिक स्थलों में सेल्फी पॉइंट की व्यवस्था की गई है। जहां पर पहुंचने वाले मतदाता उत्साह के साथ अपनी सेल्फी लेकर मतदाता जागरूकता अभियान का हिस्सा बन रहे है। साथ ही अपनी सेल्फी को सोशल मीडिया में प्रसारित भी कर रहे है।

Author: liveindia24x7



