Live India24x7

वृद्धाश्रम के वृद्धजनों का निःशुल्क नेत्र परीक्षण कर किया गया आंखों का ऑपरेशन

लाइव इंडिया ब्यूरो संजय कुमार गौतम

चित्रकूट,:परम पूज्य संत रणछोड़ दास जी महाराज द्वारा स्थापित विश्वख्यातिलब्ध श्री सद्गुरू नेत्र चिकित्सालय जानकी कुण्ड चित्रकूट एवं सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग सतना ने संयुक्त रूप से प्रमोदवन चित्रकूट की स्थित आनंदधाम वृद्धाश्रम के वृद्धजनों का किया निःशुल्क नेत्र परीक्षण नेत्र परीक्षण उपरांत जिन वृद्धजनों को आपरेशन की आवश्यकता थी उनका निः शुल्क आपरेशन किया जिनको चश्मे की आवश्यकता थी उनको निःशुल्क चश्मा उपलब्ध कराया और जिनको ईलाज की आवश्यकता थी उनका ईलाज कर दवा दी गईं। कुल 38 वृद्धजनों की आखों की जाँच की गई । जिसमें 22 वृद्धों को दृष्टि बढ़ाने के लिए चश्मा बना कर दिया गया। एवं 9 वृद्धों को मोतियाबिंद आपरेशन के लिए चयनित किया गया जिसमे 7 का सफल ऑपरेशन किया गया। एवं 2 वृद्धों का BP व शुगर की दिक्कत होने के कारण दावा दी गई शुगर कन्ट्रोल होने के पश्चयात इनका भी ऑपरेशन किया जाएगा। वहीं 2 वृद्धजनों को DCR(नासूर) के ऑपरेशन हेतु भर्ती कर आपरेशन किया गया। अन्य 6 वृद्धों के आंखों का परीक्षण कर दवा उपलब्ध कराई गई। साथ ही शारीरिक रूप से अस्वस्थ 12 वृद्धजनों का जानकीकुंड चिकित्सालय में स्वास्थ्य परीक्षण हुआ एवं उनका उपचार किया गया।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7