Live India24x7

सीआईसी में सौरभ विश्वकर्मा ने गृह परीक्षा में किया टाप

लाइव इंडिया ब्यूरो संजय कुमार गौतम

चित्रकूट। चित्रकूट इंटर कॉलेज कर्वी में गृह परीक्षाओं का वार्षिक परीक्षाफल शैक्षिक सत्र के अंतिम दिन शनिवार को घोषित किया गया । इस वर्ष का परीक्षा परिणाम 88. 95% रहा । जबकि पूरे विद्यालय में कक्षा 9 के छात्र सौरभ विश्वकर्मा ने कॉलेज टाप किया है। जबकि इंटर व्यावसायिक वर्ग में छात्रा रंजना सिंह ने सर्वाधिक अंक हासिल कर टॉप किया है । दूसरा स्थान आरती को मिला जबकि तीसरा स्थान प्रदीप यादव और विकास कुमार को मिला है।
इसके अलावा कक्षावार भी प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान पाकर छात्र छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया है । प्रधानाचार्य डॉक्टर रणवीर सिंह चौहान ने सभी टॉपर्स को प्रशस्ति पत्र रिजल्ट कार्ड और नकद पुरस्कार से सम्मानित किया है ।
प्रधानाचार्य ने कहा कि जो छात्र छात्राएं अच्छे अंकों से उत्तीर्ण हुए हैं उन्हें बधाई और जो किन्हीं कारणों से पीछे रह गए हैं वह निराश न हों ,अगले शैक्षिक सत्र में पूर्ण मनोयोग से पढ़ाई करें और अच्छे अंक लाकर नाम रोशन करें । प्रधानाचार्य ने कहा कि शिक्षा ही ऐसी सीढ़ी है जो व्यक्ति को लक्ष्य तक पहुंचा सकती है इसके लिए कठिन परिश्रम से पढ़ाई करने की जरूरत है। जो छात्र छात्राएं गृह परीक्षा में अपनी कक्षाओं में अलग-अलग टॉप किया है वह खूब मेहनत से पढ़ाई करें ताकि आगामी बोर्ड परीक्षा में यूपी की मेरिट में भी स्थान हासिल कर अपने विद्यालय और क्षेत्र का नाम रोशन करें। इस अवसर पर मुख्य अनुशासन अधिकारी फूलचंद्र चंद्रवंशी डॉक्टर रमेश सिंह चंदेल ऋषि कुमार शुक्ला वीरेंद्र शुक्ला विवेक तिवारी राम गोपाल दुबे सतीश रैकवार विजय कुमार पांडेय जय शंकर प्रसाद ओझा सुनील शुक्ला रामबचन सिंह शंकर प्रसाद यादव कुंवर प्रताप सिंह डॉक्टर आलोक कुमार शुक्ला तीरथ प्रसाद शक्ति प्रताप सिंह सेंगर प्रदीप शुक्ला रमेश कुमार पुष्पेंद्र रामशरण पवन आदि का सराहनीय योगदान रहा।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7