Live India24x7

जिला न्यायाधीश ने राजकीय सम्प्रेक्षण गृह का औचक निरीक्षण किया

लाइव इंडिया ब्यूरो संजय कुमार गौतम

चित्रकूट : जिला न्यायाधीश द्वारा राजकीय सम्प्रेक्षण गृह (किशोर) चित्रकूट का औचक निरीक्षण किया गया। दौरान निरीक्षण बाल अपचारियों से उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी की गयी । सुशील कुमार वर्मा प्रभारी सचिव/अपर जिला जज, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चित्रकूट द्वारा बताया गया कि जनपद न्यायाधीश द्वारा सम्प्रेक्षण गृह (किशोर) में दौरान निरीक्षण किशोर अपचारियों द्वारा बनायी गयी पेण्टिग का अवलोकन किया गया और बाल अपचारियों द्वारा बनायी गयी उत्कृष्ट पेण्टिंग के लिये प्रोत्साहित किया गया है। दौरान निरीक्षण जनपद न्यायाधीश द्वारा बाल अपचारी अखिलेश कुमार को देखा गया जिसका स्वास्थ्य ठीक न होने के कारण उसके समुचित इलाज के बारे में निर्देशित किया गया है।
इस अवसर पर सूर्यकान्त धर दूबे मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, चित्रकूट, अंजलिका प्रियदर्शिनी प्रधान मजिस्ट्रेट किशोर न्याय बोर्ड, सौरभ यादव डिप्टी कलेक्टर कर्वी, पंकज कुमार मिश्रा जिला प्रोबेशन अधिकारी, चित्रकूट प्रभारी निरीक्षक कोतवाली उपेन्द्र प्रताप सिंह संस्था प्रभारी वीरसिंह, डा० नरेन्द्र पटेल, शिवशंकर त्रिपाठी, अर्चना श्रीवास्तव सदस्य किशोर न्यायबोर्ड व अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7