बड़वानी से धर्मेंद्र चौहान कि रिपोर्ट
बड़वानी।जिला मुख्यालय पर काशीविश्वनाथ महादेव मंदिर समिति के सहयोग से जितेंद्र यादव द्वारा शोभाराम यादव की स्मृति में नवलपुरा कसरवाद मुख्य मार्ग पर मंगलवार समिति के वरिष्ठ नरोत्तम शर्मा द्वारा फीता काट कर व श्रीफल फोड़ कर उद्घाटन किया गया। जिसमे समिति के सदस्य राजेश पंडित,कमल यादव, डा. देवेंद्र यादव, मनीष कुशवाह, महेश मंडलोई,मनीष शर्मा,मोहन जी कुशवाह सम्मिलित हुए, समिति के जितेंद्र यादव ने बताया की वह दादा जी की स्मृति में पिछले 10 वर्षो से प्याऊ का संचालन कर रहे हे