बड़वानी से धर्मेंद्र चौहान कि रिपोर्ट
बड़वानी।जिला मुख्यालय स्थित श्रीरामकुलेश्वर महादेव डोला उत्सव समिति के सदस्यों के द्वारा श्रीराम कुलेश्वर मंदिर भव्य निर्माण के लिए दान राशि एकत्रित करने अभियान नव वर्ष गुड़ी पड़वा के पावन पर्व पर श्री राम कुलेश्वर महादेव जी के पूजन के पश्चात प्रारंभ किया।
अभियान के स्वरूप दानदाताओं को घोषणा के उपरांत 12 माह की किस्तों में दान राशि को देना होगा।अभी केवल अभियान की शुरुआत डोला उत्सव समिति के सदस्यों ने प्रारंभ की है। कुछ समय पश्चात नगर की वृहद बैठक आहूत करने के उपरांत अभियान को पूरे नगर में चलाया जाएगा।जो श्रद्धालु अभियान में मंदिर निर्माण के लिए राशि की घोषणा करना चाहता है।वह समिति सदस्य संपर्क कर सकता है

Author: liveindia24x7



