Live India24x7

चैत्र शुक्ल प्रतिपदा के अवसर पर शारदा मां गौ शाला करौंदी में सवामनी व पौधारोपण का हुआ कार्यक्रम

एंकर डिण्डौरी जिले के अंतर्गत संचालित समस्त गौशालाओं में कलेक्टर विकास मिश्रा के नेतृत्व में सवामनी कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। इसी सिलसिले में ग्राम करौंदी स्थित शारदा मां गौ सेवा समिति ने सवामनी कार्यक्रम का आयोजन किया इस कार्यक्रम की शुरूआत गौ-पूजन तिलक वंदन करके किया गया। साथ ही गौ माता को अन्न से बनी सामग्री को पत्तल में परोसकर खिलाई गई इस कार्यक्रम में पौधारोपण का कार्य का भी आयोजन किया गया। इस दौरान शारदा माँ गौ सेवा समिति के अध्यक्ष जनपद सदस्य टेकेश्वर साहू, रेवा दुबे (कोषाध्यक्ष) अधिवक्ता निर्मल कुमार साहू सहित रामनारायण साहू,कमलेश साहू, नंदकिशोर साहू,विजय साहू अनुराधा पटेल (पशु चिकित्सक) शिवम साहू,रामनारायण साहू,कमलेश साहू, नंदकिशोर साहू,विजय साहू अनुराधा पटेल (पशु चिकित्सक) शिवम साहू,रेतनेश साहू,शुभम साहू मुकेश साहू,निखिल साहू,साकेत साहू रवि शंकर बरमैया ,पुष्पराज साहू हरिलाल,चैतन्य साहू मनीष साहू (सहायक सचिव) शिव कुमार साहू ,रामप्रसाद साहू उपस्थित रहे इस दौरान अधिवक्ता निर्मल कुमार साहू ने मां शारदा गौ सेवा समिति को सहयोग राशि प्रदान किया समिति के अध्यक्ष के द्वारा निर्मल साहू को सम्मानित किया गया 

liveindia24x7
Author: liveindia24x7

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज