लाइव इंडिया ब्यूरो संजय कुमार गौतम
चित्रकूट। भरतकूप थाना क्षेत्र के भैसौंधा गांव का रहने वाले किसान राजकुमार जो महिंद्रा फाइनेंस कंपनी से स्वराज ट्रैक्टर फाइनेंस में लिया था, परिजनों ने बताया कि महिंद्रा फाइनेंस कंपनी के एजेंट द्वारा किस्त जमा करने को लेकर लगातार दबाव बनाया जा रहा था, कि किस्त जमा करो वरना ट्रैक्टर खींच लिया जाएगा। किसान आश्वासन देता रहा कि फसल काटने के बाद किस्त जमा करेंगे जब फसल काटी तो किसान हताश हो गया फसल कम होने के कारण और लगातार फाइनेंस कंपनी के एजेंट के दबाव के चलते किसान राजकुमार ने बीती रात्रि गांव से बाहर खेत के पास लगे बाबूल के पेड़ में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली । सुबह लगभग 6 जब लोगों को जानकारी हुई, पुलिस को सूचना दी, जहां मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर मंगलवार को जिला मुख्यालय शव का पोस्टमार्टम कराया और जॉच में जुट गई है।