Live India24x7

घर के पास स्थित खेत में खेलते समय मासूम की सर्प के काटने से हुई मौत

लाइव इंडिया ब्यूरो संजय कुमार गौतम

चित्रकूट। मामला जनपद के मानिकपुर थाना क्षेत्र के गढ़चपा गांव का बीते सोमवार शाम लगभग 6:00 बजे का है। जहां कमलेश जो अपने खेत में गेहूं काट रहे थे और पास में ही उनका लगभग 4 वर्षीय मासूम दीपांशु उर्फ गोलू खेल रहा था तभी खेलते समय उसको अचानक सर्प ने काट लिया। जिससे दीपांशु की हालत बिगड़ गई वही जानकारी होते ही आनन फानन में परिजनों द्वारा दीपांशु को सोनेपुर जिला अस्पताल लाया गया है। जहां इलाज के दौरान मासूम दीपांशु की मौत हो गई । फिलहाल सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर शव का जिला मुख्यालय में पोस्टमार्टम कराया है परिजनों ने बतायाघटना क्रम।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7